जैंतगढ़. चंपुआ आबकारी विभाग ने गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बांमेबाड़ी गांव के समीप अवैध देसी शराब से लदी एक कार को जब्त कर लिया. इस दौरान मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, कार ( ओडी 14 आइ-0994) में अवैध रूप से महुआ से निर्मित देसी शराब भरकर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की ओर ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. फिलहाल आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा है. इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की बात कही है.
चंपुआ क्षेत्र बना तस्करी का अड्डा
बताया जा रहा है कि चंपुआ और आसपास के इलाकों में अवैध देसी शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. यहां तैयार की गई शराब ओडिशा के क्योंझर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों तक तस्करी की जा रही है. आबकारी विभाग ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.…………….
बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से झपटे 10 हजार रुपये
जगन्नाथपुर.बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला से दिन दहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने करीब 10 हजार झपट कर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी श्रीमती गोप बुधवार को जगन्नाथपुर के रहीमाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपने खाते से दस हजार रुपये निकाल कर जगन्नाथपुर बाजार से सब्जी खरीद कर वापस घर जा रही थी. तभी जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे आकर दिनदहाड़े महिला के हाथ से थैला झपट कर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने वारदात की सूचना थाने को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले. फुटेज में झपटमारों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है. बता दें कि महिला के थैले में बैंक से निकला हुआ दस हजार नगद, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है