सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों से कार्य प्रगति जानकारी ली. बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं पर विशेष चर्चा की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर डेटा संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए. सेवा वितरण की गुणवत्ता बेहतर हो, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे. उन्होंने कहा कि विकासात्मक अंतराल को दूर करने के लिए नवाचार एवं तकनीकी समावेशन को प्राथमिकता दी जाए.योजनाओं के आंकड़ों को पोर्टल पर समय-समय पर अपलोड करें
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे लक्ष्य आधारित समय सीमा में कार्यों की पूरा करें. जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए नियमित फील्ड विजिट करें. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के आंकड़ों को पोर्टल पर समय-समय पर अपलोड करें, ताकि मूल्यांकन की प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो. इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विभागीय समन्वय को आवश्यक बताया गया. कहा कि आकांक्षी प्रखंड के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाओं का परिणाम आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है