चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के गार्ड बैरक कॉलोनी में पांच दिवसीय शीतला माता पूजा का विसर्जन जुलूस मंगलवार की रात को निकाला गया. इससे पूर्व मंगलवार सुबह मां शीतला महोत्सव के अंतिम दिन कुंभ पूजा का आयोजन हुआ. मां की चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया गया. पुजारी उदय ने मंत्रोच्चार से पूजा करायी. पांच दिनों तक क्षेत्र के लोग मां की भक्ति में डूबे रहे. मां के चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया गया.
गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस
पूजा के अंतिम दिन शाम करीब 7.30 बजे गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस गार्ड बैरक से निकलकर रेलवे स्टेशन, रनिंग रूम, स्टेशन रोड, हरिजन बस्ती, रेलवे हॉस्पिटल, इतवारी बाजार, भारत सेवाश्रम, पांच मोड, क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बालाजी मंदिर, बटर्न लेक स्थित तालाब में विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे.नीम के पत्तों से जगह-जगह बनाये गये तोरण द्वार
नीम के पत्तों से जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये. भक्तों ने नम आंखों से मां की प्रतिमा को विसर्जित किया. इस दौरान सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह पेयजल एवं जलपान की व्यवस्था करायी गयी थी. मां शीतला के स्वागत में रेलवे स्टेशन, रनिंग रूम, हरिजन बस्ती, रेलवे हॉस्पिटल, एतवारी बाजार चौक, भारत सेवाश्रम चौक, पांच मोड़ आदि जगहों में फूलों से आकर्षक तोरण द्वारा बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है