चाईबासा. तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी गांव में प्रसिद्ध चैत्र मेला का आयोजन 14 और 15 अप्रैल को होगा. मेला की शुरुआत शनिवार को शुभ घट व यात्रा घाट के साथ की गयी. रविवार को वृंदावन गोरिया भार घाट एवं रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया जायेगा. 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:00 बजे पाठ भोक्ता, राधा चक्र, रंजणी टांगा, बैलगाड़ी खींचना व जीभ फूड़ा कार्यक्रम होगा. इस दौरान भक्तों द्वारा पीठ पर हुक लगाकर पांच बैलगाड़ियों को खींचा जायेगा. वहीं जीभ व गाल में तार को आर-पार कर हैरतअंगेज करतब दिखाये जायेंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके बाद मेला का आयोजन किया जायेगा, जहां लोगों के लिए आकर्षक झूला, बूगी-बूगी डांस समेत अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. 15 अप्रैल को गोत्री पालट के साथ इसका समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिटीमिटी चैत्र मेला पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य जोर-शोर से जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है