21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गांजा पीने को पैसा नहीं देने पर पोते ने दादी को मार डाला

नोवामुंडी. आरोपी गिरफ्तार, तोड़ेतोपा बस्ती की घटना

नोवामुंडी/चाईबासा.नोवामुंडी के तोड़ेतोपा बस्ती में शनिवार की शाम दादी की गला दबा कर पोते ने हत्या कर दी और गांव से फरार होने लगा. आरोपी पोता को गांव वालों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. घटना की सूचना महूदी गांव के डाकुवा को दी. डाकुवा ने इसकी सूचना ग्रामीण मुंडा अजय लागुरी को दी. करीब 9 बजे मुंडा की सूचना पर नोवामुंडी पुलिस घटना स्थल तोडे़तोपा पहुंची और आरोपी युवक सचिन बारजो (21) को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पोते ने गांजा पीने के लिए पैसे मांगे थे, दादी के नहीं देने पर उसने हत्या की.मौके पर एएसआइ पूर्णिमा कुमारी ने घटनाक्रम का जायजा लेने के बाद बुजुर्ग महिला दोशमा बारजो (66) के शव को अपने कब्जे में लिया.

बचपन में ही पिता की हो गयी मौत

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक संजय के पिता की मौत बहुत पहले हो गयी है. उस समय संजय की उम्र 10 वर्ष थी. पति की मृत्यु के बाद संजय की मां भी दूसरी शादी कर ली. सचिन को बचपन से ही उनकी दादी दोशमा कुई ने पालकर बड़ा किया. लेकिन इस बीच संजय को नशे की आदत लग गयी. घटना की संध्या भी संजय ने बूढ़ी दादी से गंजा पीने के लिये पैसे की मांग कर रहा था. जब दादी पैसा नहीं दी, तो पोते ने बड़ी बेरहमी से दादी को गले दबा कर मार डाला. रविवार की दोपहर दोशमा की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel