21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डिजिटल पोर्टलों से विवि संचालन में मिलेगी मदद : कुलपति

-चाईबासा. केयू समेत विभिन्न कॉलेजों को छह पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गयी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सोमवार को सरकारी छह पोर्टल के उपयोग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई. इसका उद्घाटन कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता, मानव संसाधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार लकड़ा व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने किया. कुलपति ने कहा कि डिजिटल पोर्टल से विश्वविद्यालय समेत अंगीभूत कॉलेजों में कार्य सुचारू रूप से करने में मदद मिलेगी. इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रयास किये जायेंगे. केयू के कुलसचिव डॉ पी सियाल ने आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में पदाधिकारी ,अंगीभूत कॉलेजों व एफिलिएटेड कॉलेजों के प्राचार्य व सीएसी केन्द्रों के कॉर्डिनेटर भी शामिल हुए. पोर्टलों पर ऑनलाइन काम करने की दी जानकारी कार्यशाला में छह पोर्टल की जानकारी दी गयी. इनमें ई समर्थ पोर्टल, पे फिक्सेशन पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, स्कॉलरशिप पोर्टल, अनुदान पोर्टल व लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल शामिल है. रांची से आये विशेषज्ञों ने अलग-अलग पोर्टल पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी. कई पोर्टल पर कार्यों के लिए व्यक्तिगत स्तर से पोर्टल संचालन से जुड़ने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कॉलेज में आवेदन किया जायेगा. कॉलेज के स्तर से इन आवेदनों को विश्वविद्यालय में भेजा जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय से आवेदनों को सरकार के पास भेजा जाएगा. इससे डाटा के उपयोग में तेजी आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel