24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: संप्रेक्षण गृह से भागे सात बच्चे वापस लौटे, गेट दुरुस्त कराया

समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक चाईबासा पहुंचीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाला, संप्रेक्षण गृह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चाईबासा.समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के चाईबासा स्थित संप्रेक्षण गृह से मंगलवार को 21 बाल बंदियों के भागने के मामले की जांच बुधवार को दूसरे दिन जारी रही. इस दौरान विभाग की निदेशक समीरा एस ने भी संप्रेक्षण गृह और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हालांकि, उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से इनकार किया.

सूत्रों के अनुसार, निदेशक ने संप्रेक्षण गृह से बाल बंदियों के भागने के मामले में हुई चूक एवं वहां की विधि- व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही संप्रेक्षण गृह में हुई घटनाओं की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी. इसके अलावा विभाग के अपर सचिव अभय नंद अंबस्टा ने भी संप्रेक्षण गृह पहुंच कर घटना एवं वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद निदेशक समीरा एस उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय गयीं, जहां बाल बंदियों के भागने के प्रकरण को लेकर करीब आधा घंटा बैठक हुई. बाद में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. अब तक सात बाल बंदी लौट आये हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

संप्रेक्षण गृह के पांचों गार्डों ने रात में नहीं खाया खाना, मुलाकातियों को भी बैरंग लौटाया

संप्रेक्षण गृह में मंगलवार को बाल बंदियों ने न केवल जमकर हंगामा किया, बल्कि भागने से पूर्व गृह के दो गेटों और लोहे की ग्रिल को भी तोड़ दिया था. इस घटना में वहां तैनात पांच में तीन गार्डों को चोटें भी आयी थीं. घटना की रात करीब 12:00 बजे वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर गेटों को दुरूस्त करा लिया गया है. वहीं हंगामा व मारपीट कर 21 बाल बंदियों के फरार होने के बाद संप्रेक्षण गृह के गार्डों ने न तो भोजन बनाया और ना ही रातभर ठीक से सो पाये.

संप्रेक्षण गृह की बढ़ायी गयी सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

बाल बंदियों क भागने की घटना के बाद बुधवार को सुधार गृह की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है व अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिये गये हैं. वहीं रिमांड होम में मुलाकात पर भी रोक लगा दी गयी थी. इस वजह से कई मुलाकातियों को अपने बच्चों से मिले बिना ही बैरंग लौटना पडा. सूत्रों के अनुसार, फरार बाल बंदियों को तलाशने के लिए पुलिस संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel