नोवामुंडी. नोवामुंडी में शनिवार की शाम लगभग चार बजे हुई तेज बारिश से ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर नाली का पानी बहने लगा. दरअसल, नाली जाम रहने से स्थिति खराब है. ओवरब्रिज के ऊपर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का यही हाल है. कल्याण मंडप रोड व मुख्य मार्ग पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई. पीएचसी में तालाब जैसी स्थिति रही. लगभग डेढ़ घंटे की बारिश से तापमान गिर गया. लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को दिक्कत हुई. बाजार चौक से स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया.
बड़ाजामदा : छह दिनों बाद भी बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं
नोवामुंडी. बड़ाजामदा क्षेत्र तेज आधी-पानी के कारण पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी है. बारिश से मुख्य सड़क व फुटबॉल मैदान के इलाके में भारी क्षति हुई. इसकी वजह से बिजली भी पूरी तरह से ठप हो गयी. शनिवार को भी क्षेत्र में बारिश हुई. बड़ाजामदा में विद्युत विभाग बिजली बहाल करने में जुटा है. वहीं जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास व बड़ाजामदा के पूर्व मुखिया राजा तिर्की भी बारिश में छाता लेकर बिजली बहाल करने जायजा लेते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है