चाईबासा. आदिवासी उरांव समाज संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पुलहातु स्थित समुदायिक भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने की. बैठक में 30 जून को पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की गयी. बैठक में करमा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो, लक्ष्मण बरहा, महावीर बरहा, दुर्गा कुजूर, बाबूलाल कुजूर, सुमित बरहा, संजय नीमा, पन्नालाल कच्छप, वीरेंद्र उरांव, रोहित खलखो, शंभू टोप्पो, मथूरा कोया, तेजो कच्छप, बिष्णु मिंज, भरत कुजूर, धीरजलाल बरहा, इशू टोप्पो, कमल कोया, राजन कुजूर, लक्ष्मी बरहा, सावित्री कच्छप, किरण नुनिया, ननकी लकड़ा, मालती लकड़ा समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है