24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लीज क्षेत्र में बसे 184 परिवारों को विस्थापन का आदेश, नये सिरे से सर्वे की मांग

गुवा. नानक नगर और ढीपासाई के ग्रामीणों ने बैठक कर जताया विरोध

चाईबासा. सेल के गुवा खदान प्रबंधन ने लीज क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वालों को चिह्नित कर एक सप्ताह में घर खाली करने का आदेश दिया है. 184 परिवार को विस्थापन के तहत सेल कार्यालय आकर नये घर की चाबी लेने को कहा गया है. इनमें नानक नगर, ढीपासाई, स्टेशन कॉलोनी, पुट साइडिंग क्षेत्र, डीबी क्षेत्र, डीवीसी सब स्टेशन, जटाहाटिंग, पंचायत भवन क्षेत्र के लोग शामिल हैं. इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम नानक नगर और ढीपासाई के ग्रामीणों ने गुवा बाजार में आपातकालीन बैठक की. इसकी अध्यक्षता नोवामुंडी भाग-एक की जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन दोबारा सर्वे कराकर सही विस्थापितों को घर मुहैया कराये, अन्यथा सभी जनप्रतिनिधि विस्थापित एकजुट होकर विरोध करेंगे. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सेल प्रबंधक की होगी. ज्ञात हो कि सेल प्रबंधन ने शुक्रवार की सुबह चिह्नित क्षेत्र में नोटिस चिपकाया है.

विस्थापन प्रक्रिया में स्थानीय की बात सुनी जाये:

बैठक में कहा गया कि विस्थापन प्रक्रिया में स्थानीय निवासियों की बात सुनी जानी चाहिए. सेल गुवा प्रबंधन व बोकारो इस्पात संयंत्र से दो प्रमुख मांग की जायेगी. इनमें विस्थापन के नियमों का सख्ती से पालन हो. दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं. उनके मौलिक अधिकारों की अनदेखी कर विकास थोपा नहीं जाना चाहिए. यदि विस्थापन अपरिहार्य है, तो पुनर्वास की समुचित योजना और वैकल्पिक आवास पहले सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel