26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यार्थियों में बांटी अधूरी फिटिंग व बिना हवा की साइकिल, अभिभावकों में आक्रोश

मनोहरपुर में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गुरुवार को मनीपुर गांव स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में सारंडा के दर्जन भर स्कूलों के 303 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी.

मनोहरपुर.

मनोहरपुर में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गुरुवार को मनीपुर गांव स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में सारंडा के दर्जन भर स्कूलों के 303 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा मौजूद रहे. दरअसल, साइकिलों की फिटिंग में काफी खामियां थीं. इसे लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों में नाराजगी रही. बांटी गयीं ज्यादातर साइकिलों में हवा नहीं थीं. विद्यार्थियों को बाहर में साइकिल दुकानों में पैसे देकर फिटिंग और हवा भरवानी पड़ी. सारंडा के मरांगपोंगा गांव की एक बच्ची हवा भरनेवाला पंप घर से लेकर आयी. इसकी सूचना देने पर बीडीओ शक्ति कुंज ने शुक्रवार को जाकर जांच करने की बात कही.

फिटिंग के लिए पैसे मांगने का आरोप, मिस्त्री ने बताया आरोप गलत

सारंडा के कोलायबुरु विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्र लोकेन पूर्ति के पिता सुरेन पूर्ति ने बताया कि साइकिल की फिटिंग ठीक नहीं थी. वे स्कूल परिसर में कंपनी से नियुक्त मिस्त्री के पास गये. साइकिल को दुरुस्त करने को कहा, तो 70 रुपये देने की मांग की. हालांकि, कारीगर नवाब हुसैन ने आरोप को गलत बताया. उसने अभिभावक को बताया था कि साइकिल फिटिंग के एवज में 70 रुपये मिलते हैं. एक अन्य अभिभावक ने बताया कि उनके बच्चे को टाल (पहिया टेढ़ा) वाली साइकिल दी गयी. साइकिल बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि प्रकाश राय ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जिनकी साइकिल में शिकायत है, वे मिस्त्री के पास जाकर कहें.

मनोहरपुर में 1477 साइकिलें बंटेंगी

प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बताया कि वितरण के लिए 1477 साइकिल आयी हैं. गुरुवार को सारंडा के करीबन 8-10 स्कूलों के 303 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया है. साइकिल में शिकायत है, तो छात्र बदलकर दूसरी साइकिल ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel