22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: छह लैंपसों के प्रदर्शन खराब, 15 तक लक्ष्य प्राप्त करें : डीसी

उपायुक्त ने किया धान अधिप्राप्ति योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

चाईबासा.समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिला का संशोधित लक्ष्य दाे लाख क्विंटल है. इसमें वर्तमान में 54,000 क्विंटल की धान खरीद हुई है. इस दौरान उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित संलग्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों को लैम्पस में ही धान बिक्री करने के लिए प्रेरित करें. सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचें व बिचौलियों से सावधान रहें.

उपायुक्त द्वारा प्रखंड वार धान अधिप्राप्ति के कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए सभी संलग्न पदाधिकारी, लैम्पस अध्यक्ष व सचिव को 15 अप्रैल तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में रेंगालबेड़ा, गोइलकेरा, कासिरा, बड़ाझींकपानी, पोखरपी, बेनीसागर लैम्पस का लक्ष्य के अनुरूप खराब प्रगति पायी गयी. इस पर उपायुक्त ने संलग्न प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के वेतन को अगले आदेश तक अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी मिलरों को ससमय सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित है.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel