चाईबासा.चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के सभागार में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी ने किया. कार्यक्रम के लिए चयनित 150 युवा प्रतिभागियों में पहले दिन 75 ने हिस्सा लिया. उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर एक मिनट में अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम के दूसरे दिन बाकी के 75 प्रतिभागी अपनी बात रखेंगे. इनमें से 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए होगा.मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल व नागरिक जागरूकता को बढ़ाना है. ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में अनुशासन, देश के विकास के प्रति जागरूकता आती है. सामाजिक समरसता बढ़ेगी. युवा वर्ग देश के मामलों को समझ सकेंगे. मौके पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.
एक मिनट का वक्तव्य युवाओं को जीवन भर याद रहेगा : डॉ संजीव
विशिष्ट अतिथि महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न कॉलेज के शिक्षक व युवाओं का विशेष योगदान है. विशिष्ट अतिथि जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि एक मिनट के इस वक्तव्य का युवाओं के जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण स्थान बनेगा. प्रधानमंत्री की सोच के कारण कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है.राज्य स्तरीय कार्यक्रम 23 व 25 को राजभवन या विधानसभा में होगा
चाईबासा नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी क्षितिज कुमार ने बताया कि अगला कार्यक्रम राजभवन या विधानसभा में 23 से 25 मार्च को होगा. जिला से 10 युवाओं का चयन होगा. केयू के एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि की प्रशंसा होनी चाहिए. ऊंचे विचार से सफलता मिलती है.थ्री डी रंगोली रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे में इंद्राणी कुमार व सुब्रतो राय ने थ्री डी रंगोली बनायी, जो आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें पुराने संसद भवन को युवा संसद कार्यक्रम के लिए उकेरा गया. आयुक्त ने दोनों युवाओं की प्रशंसा की. शिक्षक व युवाओं ने सेल्फी ली.…कोट…
बार-बार चुनाव से जनता व सरकार पर बोझ पड़ता है. एक साथ चुनाव से समय व संसाधनों की बचत होगी. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी बनायेगी.- प्रियंका कुमारी, प्रतिभागी
इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे बहुत खुशी हुई. खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं ऐसे देश की नागरिक हूं, जहां हर युवा के विचारों को महत्व दिया जाता है.– श्रद्धा बोस, प्रतिभागीएक देश एक चुनाव से धन का अपव्यय रुकेगा. संसाधनों का इस्तेमाल एक बार में पूरा हो सकेगा. कर्मियों व पदाधिकारी देश के विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दे सकेंगे.- अंजलि महतो, प्रतिभागी
कार्यक्रम में अपने वक्तव्य को प्रकट करते हुए मुझे युवा सांसद जैसा अहसास हो रहा है. देश में एक चुनाव ही होना चाहिए. इसके लिए मैं सरकार के प्रति आभार प्रकट करती हूं.– रश्मि महतो, प्रतिभागीइस कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर मुझे बोलने का अवसर मिलना बड़ी बात है. अपने विचारों को रखकर मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस करती हूं.- सलिना मुखी, प्रतिभागी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है