चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला टॉपर अभिजीत दता सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. अभिजीत के पिता कपड़े दुकान में कार्य करते हैं. छोटा नीमडीह में अपने परिवार के साथ रहता है. माता गृहिणी है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के छात्र अभिजीत को मैट्रिक में 96.60 अंक प्राप्त हुआ. बचपन से अभिजीत बहुत मेधावी रहा है. पढ़ाई के साथ क्रिकेट व शतरंज खेलने का शौक है. रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों का आभार जाता है. उसने ट्यूशन नहीं पढ़ा, हालांकि इंटरनेट की मदद ली. अभिजीत के पिता कहते हैं कि अपने बेटे पर पूरा भरोसा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है