चक्रधरपुर.
देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन (डीएमएसएफ) की फुटबॉल टीम ने भूटान में आयोजित ऑल इंडिया डुरस गोल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मैच जीत लिया है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीएमएसएफ ने जलपाइगुड़ी पुलिस को एकतरफा मुकाबले में 3-0 के अंतर से शिकस्त दी. यह मैच खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीति और बेहतरीन तालमेल का गवाह बना. इस शानदार जीत में चक्रधरपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभम तांती ने अहम भूमिका निभायी. उन्होंने दो गोल कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. वहीं आदी कुमार ने एक गोल दाग कर स्कोर को और मजबूत किया. डीएमएसएफ के कोच इकबाल खान ने टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है. 16 टीमों की इस प्रतियोगिता में हम मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि टीम 30 जुलाई को भूटान रवाना होगी, जहां उसका क्वार्टर फाइनल मुकाबला पहली अगस्त को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में भारत की कई प्रमुख टीमें, नेपाल और बांग्लादेश की दो विदेशी टीमें भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है