जैंतगढ़. आबकारी विभाग चाईबासा और जगन्नाथपुर पुलिस की सामूहिक छापामारी से जैंतगढ़ के शराब माफियाओं में हड़कंप है. गुप्त सूचना पर जगन्नाथपुर और शहीद ग्राम राजाबासा में छापामारी कर 50 लीटर देसी शराब और 200 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया गया. दोनों गांवों में दर्जन भर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहीं, शराब बनाने वाले यंत्र और बर्तन तोड़ दिये. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी विबाग को सौंप दिया. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की खबर पाकर अधिकतर माफिया भाग गये. टीम ने चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब धंधे को सहन नहीं किया जायेगा. महिला नेत्री और नशा मुक्ति अभियान की अगुआ नेत्री प्रमिला पात्रा ने कहा कि यह कदम स्वागत योग्य है. एकाध छापामारी से कुछ होने वाला नहीं है. शहीद ग्राम राजाबासा में शराब का धंधा कुटीर उद्योग बन चुका है. बांसकांटा, खूंटियापदा को धंधा जोरों पर है. गुटुशाही और बुरुसाही में घर- घर में शराब बनायी और बेची जाती है. प्रत्येक हाट बाजार, मेला, पर्व और खेल के मैदान में देसी शराब धड़ल्ले से बिकती है. गोबर गांव, पोकम के साथ जैंतगढ़ बस पड़ाव में धड़ल्ले से अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है