राजगांगपुर. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे अपने स्पेशल सैलून से झारसुगड़ा से राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कुछ तकनीकी समस्याएं थीं. समस्याओं को अब दूर कर लिया गया है तथा अगले डेढ़ वर्ष में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. दो साल पहले देश के कई स्टेशनों सहित राजगांगपुर स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन परियोजना में शामिल किया गया था. राजगांगपुर स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए कुल 37.65 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने राजगांगपुर स्टेशन की समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया. खासतर पर नये फुट ओवर ब्रिज से आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी के बारे में बताया गया. जिस पर डीआरएम ने स्पष्ट किया अगले तीन महीनों के अंदर लिफ्ट का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जिससे वयस्कों व व दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. राजगांगपुर डेवलपमेंट फोरम ने नये फुट ओवर ब्रिज की ओर से ट्रैफिक समस्या, प्लेटफॉर्म और आसपास की सफाई, कोच डिस्प्ले यूनिट लगाने, टिकट बुकिंग समय बढ़ाकर रात 8:00 बजे तक करने की मांग की. इन सभी मांगो पर उचित कदम उठाने का भरोसा डीआरएम ने दिया है. गुरुवार को डीआरएम के सुबह 10:00 बजे के करीब झारसुगुड़ा से राजगांगपुर पहुंचने की खबर लोगों को दी गयी थी, लेकिन डीआरएम का सैलून करीब एक बजे स्टेशन पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है