26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ड्रॉप आउट बच्चों को 10 मई तक विद्यालय से जोड़ें : डीसी

केयू के प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यशाला का आयोजन

चाईबासा. चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्कूल रुआर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त संदीप मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो व जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो की मौजूदगी में बैक टू स्कूल कैंपेनिंग के तहत विशेष प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा हमसभी के जीवन के लिए आवश्यक है. यह हमें जीवन को जीने और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है. वैसे बच्चे जो विद्यालय से ड्रॉप आउट हो चुके हैं, उन्हें पुनः स्कूल में वापस लाकर उनका ठहराव सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को विद्यालय स्तर पर बेहतर रणनीति तैयार कर 10 मई तक सभी ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नामांकन के बाद बच्चों का ठहराव विद्यालय में हो, इसके लिए भी विद्यालय में उचित माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया.

अभिभावकों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता : डीडीसी

मौके पर डीडीसी संदीप मीणा ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित हो. इसके लिए समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बतायी. बताया गया कि प्रखंड स्तर पर रुआर कार्यशाला प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की जायेगी. कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व पंचायती राज के प्रतिनिधि, प्रधानाध्यापकऔर प्रखंड एवं संकुल साधनसेवी भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यशाला में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel