23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पहले दिन तीन राउंड के खेल में आठ खिलाड़ियों को तीन-तीन अंक मिले

चाईबासा. 14वीं पद्माबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू, अंतरराष्ट्रीय स्तर के 28 खिलाड़ियों समेत 110 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और एसआर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य में शुक्रवार से तीन दिवसीय 14वीं पद्माबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 28 खिलाड़ी हैं. अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेटर जयंत कुमार भुइयां मुख्य निर्णायक हैं. पहले दिन तीन राउंड का खेल हुआ. इसमें आठ खिलाड़ियों ने तीन-तीन अंक अर्जित किये.

पहले दिन के खेल में राजेश कुमार ने एकांश शाह को, मनीष शर्मा ने पुरुषोत्तम सर्राफ को, कमल किशोर देवनाथ ने ललित बानरा को, मणिदीप मुखी ने अन्वेष महानता को, तनीश कुमार ने देराज कुमार को, सशमित त्रिपाठी ने पसमीर पूर्ति को, विश्वदीप ठक्कर ने सुमित कर्मकार को, कुश मुंधड़ा ने सौम्या प्रभा सोय को हराकर तीन अंक अर्जित किये. वहीं नरेंद्र नाथ पांडे और उमेश साव का मुकाबला बराबरी पर रहा.

सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ वीणा मुंधड़ा, संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साव, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष लड्डू खिरवाल और पवन खीरवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

शतरंज भारत की देन, छठी सदी में चतुरंग नाम से खेला जाता था : डॉ वीणा मुंधड़ा

संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने कहा कि संघ जिले में शतरंज के विकास के लिए अग्रसर है. जिले में कई खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्य अतिथि डॉ वीणा मुंधड़ा ने कहा कि शतरंज भारत की देन है. यह छठी सदी में चतुरंग के नाम से खेला जाता था. पिछले वर्ष भारतीय मेंस टीम और वूमेंस टीम के फिडे ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने तथा गुकेश डी के विश्व चैंपियन बनने से एक बार फिर विश्व में भारत का डंका बजा. उन्होंने बच्चों को राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया. मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन अनंत लाल विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, अर्पित खिरवाल, ईशान चौबे, हर्ष शर्मा, जुएल गागराई, सूरज तियू व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel