27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दुमकादा गांव में आजतक नहीं पहुंची बिजली, परेशानी

झारखंड बनने के 25 साल बाद भी दुमकादा गांव में बिजली नहीं पहुंची है

बंदगांव.

बंदगांव प्रखंड के दुमकादा गांव में बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक सोमा हुन्नी पूर्ति की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड बनने के 25 साल बाद भी दुमकादा गांव में बिजली नहीं पहुंची है. बिजली के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. गांव में करीब 25 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां से 4 किलोमीटर दूर साईकटा में बिजली है, मगर इस गांव तक बिजली नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि यह गांव जंगल क्षेत्र में है. यहां जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है. बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार यहां बिजली उपलब्ध कराए, नहीं तो सोलर आधारित बिजली की व्यवस्था करे. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में जलमीनार की भी व्यवस्था नहीं है. गांव में जलमीनार लग जाने से ग्रामीणों की समस्या दूर हो जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि भी पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमलोग चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं.

इस मौके पर गोविंद हनी पूर्ति, चंपई हनी पूर्ति, मातू सोय, मोगो हनी पूर्ति, दुर्गा हनी पूर्ति, रामु सोय, बिरसी हनी पूर्ति, तिरी हनी पूर्ति, गांगी सोय, बिजनी सोय, रानी हनी पूर्ति, एतवा नाग, बिरंग सोय, बिरसा सामड, मोगो हनी पूर्ति, मानती हनी पूर्ति, गोमिया हनी पूर्ति, सोमा सोय, रांदाय हनी पूर्ति, मोगा सोय, सोमवारी सोय समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel