जैंतगढ़.
झारखंड ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में एक माह से हाथियों का उत्पात जारी है. जैंतगढ़ के आसपास 10 हाथी डेरा जमाये हैं. जबकि 13 हाथी बांसपानी क्षेत्र में विचरण कर रहे है. जैंतगढ़ में मौजूद 10 हाथियों में एक दंतैल हाथी भटक गया है. ये वैतरणी पार होकर चंपुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों में धावा बोल रहा है. बाकी 9 हाथी जैंतगढ़ आसपास कभी काला पहाड़, तो कभी जटियाहुड़ी, तो कभी गुना पहाड़ी में डेरा डाल रहा है. इससे आसपास के ग्रामीणों दहशत का माहौल है. हाथियों द्वारा लगातार सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शाम होते ही ग्रामीण सड़कें सुनसान हो जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है