हाटगम्हरिया. पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा पंचायत स्थित पाउपी गांव में हाथियों ने ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने घनश्याम सिंकू की करीब तीन एकड़ जमीन पर लगी गरमा धान की फसल को चट कर दिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक हाथियों का एक झुंड गांव में पहुंच गया. खेत के बगल में बनी झोपड़ी में घनश्याम सिंकू सो रहे थे. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर वे डर गये. अपनी मेहनत की फसल को नहीं बचा सके. उनमें हाथियों को खदेड़ने की हिम्मत नहीं हुई. देखते ही देखते लहलहाते धान की फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद व खा कर बर्बाद कर दिया. फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया. किसान ने फसल के नुकसान की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग से फसल को हुए नुकसान की एवज में मुआवजा की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में एक दर्जन से अधिक हाथी थे. हाथियों के कारण कई किसानों को नुकसान हुआ है. हाथी लगातार फसल को रौंद रहे हैं. वन विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा हुआ है. किसान घनश्याम ने बताया कि हाथियों ने लाखों रुपये की फसल को नुकसान पहुंचाया है. मेरी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. वन विभाग जल्द मुआवजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है