चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान व पंचायत लीडर कैंपेनिंग’ विषय पर कार्यशाला हुई. यहां महिला मुखियों को बताया गया कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण के बाद महिला सशक्तीकरण को बल मिला है. महिला मुखिया विकास के कार्य बेहतर तरीके से काम करें. महिला मुखिया को सोमवार से प्रमंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. रांची से प्रशिक्षण लेकर लौटीं चार महिला ट्रेनर प्रशिक्षण देंगी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने महिला सशक्तीकरण व सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में महिला मुखिया की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कार्यशाला का उद्देश्य बताया. उक्त प्रशिक्षण से लिंग आधारित भूमिकाओं और पहचान से जुड़े व्यक्तिगत अनुभवों पर विचार व लैंगिक गतिशीलता को प्रभावित करने वाली बाधाओं के निवारण, महिलाओं में निर्णय लेने के प्रक्रिया व लागू करना, स्थानीय सुशासन से जुड़े मुद्दों की पहचान और व्यावहारिक समाधान करना तथा महिला प्रतिनिधियों के अधिकार व शक्तियों की पहचान करना है. मास्टर ट्रेनर हाटगम्हरिया की मुखिया जयश्री कुंकल ने विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो, महिला प्रमुख व मुखिया सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है