चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला मोबाइल नेटवर्क के आधारभूत संरचना निर्माण व ओएफसी केबल बिछाने के लिए बैठक की गयी. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित टेलीकॉम प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में मोबाइल टावर लगाने व केबल बिछाने के लिए आवश्यक वन भूमि के विरुद्ध अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित विविध बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर भूमि का भौतिक सत्यापन करने व संबंधित प्रतिवेदन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले में मोबाइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए टावर अधिष्ठापन व केबल बिछाने के कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के तकनीकी युग में कनेक्टिविटी का सुचारू रहना आवश्यक है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से जोड़ते हुए उन्हें जागरूकता व स्थल पर ही योजना से लाभान्वित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है