चक्रधरपुर.
भारतीय फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध संगीतकार राहुल देव बर्मन की जयंती पर चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी रेलवे सभागार में मंडल सांस्कृतिक संगठन की ओर से एक शाम आरडी बर्मन के नाम सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. डीसीए के कलाकारों ने मेडली गीत व सोनाल समूह के बच्चों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वर्ष 1960 से 1990 के दशक तक के हिंदी सिनेमा के सुपरहिट गीतों को अपनी शानदार प्रस्तुतियों से आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि दी.पुराने गाने सुनने से तनाव कम हो जाता है – डीआरएम
इस मौके पर डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से कलाकारों की प्रतिभा निखरती है. नये कलाकारों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. पुराने गाने सुनने से तनाव कम हो जाता है. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने कहा कि डीसीए के कलाकारों का रेलवे में महत्वपूर्ण स्थान है. कलाकार कार्यक्रमों के जरिये नयी पीढ़ी को जागरूक कर नयी दिशा दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में डीसीए कलाकार प्रतिष्ठा मजूमदार, राजीव शुक्ला, रोशन लोहार, चुमकी, मंतोष डे, शिव प्रसाद, ऋतुपर्णा मजूमदार, कौशल झा, राजीव शुक्ला, बबिता डे व म्यूजिक में बी चौधरी, रामू शर्मा, एनएस दास, राजेश कुमार, रीतेश, श्रीनाथ लोहा, अरुण थापा, शंकर व आशीष दास समेत चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा स्टेशन के कलाकार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है