26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एन्नी सामद को को मिला मिस गुवा का खिताब

गुवा सेल क्लब में महिलाओं व लड़कियों के लिए फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन

गुवा.सेल बोकारो इस्पात संयंत्र गुवा अयस्क खान की ओर से सीएसआर के अंतर्गत महिला समिति ने महिलाओं व लड़कियों के लिए फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन गुवा सेल क्लब में बुधवार देर शाम को आयोजित किया. इस दौरान महिलाओं व लड़कियों ने रैंप पर चलकर जजों व दर्शकों का मन मोह लिया. महिला समिति द्वारा 6 कैटेगरी मिस गुवा, मिसेज गुवा, बेस्ट ब्यूटीफुल हेयर, मोस्ट इंटेलिजेंट, बेस्ट ब्यूटीफुल स्माइल व बेस्ट एटीट्यूट के लिए खिताब रखा गया था. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं का नाम घोषित किया गया. जिसमें मिस गुवा का ताज महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने एन्नी सामद को पहनाया. वहीं, मिसेज गुवा का ताज अंजू खालखो के सिर पर सजाया. गुवा बेस्ट ब्यूटीफुल हेयर का खिताब पूनम बोसा को मिला. मोस्ट इंटेलिजेंट का खिताब शिवानी मुंडारी को, बेस्ट ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब पूजा सिंह को व बेस्ट एटीट्यूट का खिताब डेजी सिंह को मिला. प्रतियोगिता में जज के तौर पर किरीबुरु से महेश दास, बोलानी से आसिफ हुसैन व सोम जी ने विजेताओं के नाम की घोषणा की. विजेताओं को 23 मार्च संध्या 7:00 बजे गुवा सेल क्लब में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

महिलाएं आज सबसे आगे हैं : स्मिता

कार्यक्रम में महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने कहा कि महिलाएं आज सबसे आगे हैं. महिलाएं सिर्फ घर का काम नहीं, बाहर भी देश को संभालना जानती हैं. इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार गुवा में महिला समिति द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व महिलाओं को ऊंची उड़ान देने की लिए आयोजन किया गया. मौके पर श्वेता सिन्हा, एसपी दास, शालू कुमार, जयश्री नंदकोलियर, दीप्ति झा, माला मडल, कविता देवांगन, अपराजिता दास आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel