28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रात में अभिजीत के साथ गया था सुमित घर से 3 मीटर दूर लहूलुहान हालत में मिला

सुमित हत्याकांड. पिता के बयान पर पांच लोगों पर केस दर्ज, परिजनों ने कहा

चाईबासा .चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव (30) की हत्या मामले में दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के बयान पर 14 जुलाई को सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें उन्होंने मुफस्सिल थाना के दुंबीसाई (बांधपाड़ा) निवासी अभिजीत अधिकारी, अजय सिंह एवं अन्य तीन को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि सुमित सिंह यादव चोलामंडलम कंपनी में काम करता था. एक साल पहले बेटे ने कंपनी का काम छोड़कर अपना ट्रक चला रहा था.

रात 9.45 बजे अभिजीत अधिकारी का फोन आया था :

पिता राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि 13 जुलाई की रात 9.45 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान सुमित के मोबाइल पर अभिजीत अधिकारी का फोन आया तो बेटे ने अपनी बहन अदिति सिंह यादव को बताया कि अभिजीत अधिकारी का फोन आया है. घर के बाहर वह खड़ा है. हमको बुला रहा है. बहन ने पूछा कि अभिजीत बाइक मांगने आया है क्या? तो सुमित ने यह बोलते हुए बाहर चला गया कि वह बाइक मांगने नहीं आया है. किसी दूसरे काम से बुला रहा है. इसके बाद सुमित के पीछे-पीछे बेटी अदिति यादव व बहू बाहर निकल कर देखा कि अभिजीत अधिकारी अपने साथ सुमित को ले जाने लगा, तो बेटी और बहू घर के अंदर आ गयी.

धालभूमगढ़ के तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज

पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ़ थाना के नरसिंहगढ़ निवासी मो सरफराज अली ने चाईबासा बड़ीबाजार कसाई मुहल्ला के तीन लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कसाई मोहल्ला निवासी मो साजिद, मुन्ना कसाई और नकी कसाई को आरोपी बनाया है. 14 जुलाई को सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 6 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ बड़ी बाजार कसाई मोहल्ला ससुराल जा रहा था. ससुराल जाने के रास्ते पर एक बाइक खड़ी थी. इससे जाने में काफी परेशानी हो रही थी. उसने बाइक को रास्ते से हटाने के लिए कहा, तो साजिद, मुन्ना कसाई और नकी कसाई ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया. जब बीच-बचाव करने उसकी पत्नी आयी, तो उनलोगों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की किया.

पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया

चाईबासा के कुम्हारटोली निवासी मृतक मधु रजक की पत्नी उषा रजक के बयान पर 14 जुलाई को झींकपानी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि उसका पति मधु रजक टोटो चलाता था. रविवार सुबह में टोटो लेकर घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी. सोमवार सुबह खोजबीन के क्रम झींकपानी थाना के टुंगलुई बुरु के पास एक खेत में उसका शव पड़ा था. वहां जाकर शव की पहचान की. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मधु रजक से रुपये की छिनतई कर चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी.

अजय सिंह ने दी थी जान मारने की धमकी

दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि घटना से पूर्व 11 जुलाई 2025 को अजय सिंह अपने 2-3 साथियों के साथ घर के पास आकर बेटे सुमित सिंह यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. 13 जुलाई की रात घटना के समय अभिजीत अधिकारी के साथ 2-3 अज्ञात लोग थे. उन्होंने बताया है कि घटना के बाद से बेटे का मोबाइल भी गायब है. बेटे की हत्या अभिजीत अधिकारी, अजय सिंह व अन्य लोगों ने कर दी है. इधर, पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. दो-तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर गहन से पूछताछ कर रही है. पुलिस अपराधियों तक पहुंच गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा.

5 मिनट बाद सुनायी दी आवाज

करीब 4-5 मिनट बाद गोली चलने की आवाज सुनायी दी, तो हम सभी घर से बाहर निकलकर देखें तो करीब 3 मीटर की दूरी पर इनोवा कार के पास लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था. उठाकर देखा तो दाहिना कनपटी पर गोली लगने का निशान था. इसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. उसे आनन-फानन में टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel