27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्वस्थ शरीर हमें चुनौतियों से लड़ने को करता है प्रोत्साहित: डीसी

चाईबासा : स्थानीय संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन

चाईबासा.स्थानीय संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के समन्वय व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान अतिथियों ने सभी 18 प्रखंडों में कार्यक्रम के तहत बेहतर प्रदर्शन कर रहे पांच-पांच विद्यालयों व आरोग्य दूत के तौर पर नामित 180 शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही हमें चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, इसलिए यह आवश्यक है कि कार्यक्रम के उद्देश्यों को समझें और इसका अधिकतम लाभ बच्चों को प्रदान कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर आगे बढ़ें.

कार्यक्रम के 16 मॉड्यूल को समय सारणी के संचालन पर जोर

उपायुक्त ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के 16 मॉड्यूल को प्रत्येक मंगलवार कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में समय सारणी के अनुसार निरंतर संचालित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संचालित कार्यक्रम से विद्यालयों में सकारात्मक सोच के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व कल्याण के बारे में बच्चों को जागरूक कर उन्हें सबल बनाया जा सकता है. उन्हें जीवन में समग्र विकास की ओर प्रेरित कर सकते हैं.

कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने पर बल

उप विकास आयुक्त ने माहवारी स्वच्छता को लेकर विद्यालयों द्वारा इस कार्यक्रम के तहत हो रहे बदलाव का उल्लेख कर विद्यालयों के आरोग्य दूत शिक्षकों को कार्यक्रम के मूल उद्देश्य को और भी प्रभावी रूप से संचालित करने पर बल दिया, जबकि सिविल सर्जन ने कहा कि कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन में पश्चिमी सिंहभूम जिला राज्य में निरंतर प्रथम स्थान पर रहा है और हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को बेहतर गति प्रदान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel