चाईबासा. चाईबासा के नीमडीह स्थित न्यू कॉलोनी में सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे परिजनों में पुलिस के प्रति रोष है.
परिवार में भय का माहौल है. गुरुवार को मृतक की मां मीना देवी ने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. एसपी को सौंपे पत्र में बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 9. 50 बजे बेटा सुमित सिंह यादव को घर से बुलाकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. घटना के पांच दिन बाद भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. मेरा परिवार शोकाकुल व भयभीत है. घटना में संलिप्तता लोगों के नाम, पता व वीडियो फुटेज पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को पूछताछ कर थाना से छोड़ दिया है. ज्ञात हो कि पुलिस ने बुधवार की रात में छापामारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अभी हिरासत में लिये गये लोगों की नाम व पता का खुलासा नहीं किया है.- सुमित सिंह यादव हत्याकांड के अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात जुटी है. ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना की खुलासा किया जायेगा.-बहामन टूटी
, एसडीपीओ, सदर अनुमंडलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है