24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गुवा डाकघर में फर्जी पासबुक थमा कर गबन कर ली एफडी की राशि

धोखाधड़ी. 35 ग्राहकों के साथ दो करोड़ से भी अधिक राशि की हुई हेराफेरी, नये पोस्टमास्टर के ज्वाइन करने के बाद सामने आया मामला

गुवा . गुवा मुख्य बाजार स्थित भारतीय डाकघर में करोड़ों रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) घोटाला का मामला सामने आया है. इसका पता तब चला जब ग्राहक अपना पासबुक चेक कराने पहुंचे. इसमें पाया गया कि डाकघर में उनके द्वारा जमा की गयी राशि दर्ज ही नहीं है. इस घोटाले में गुवा डाकघर के तत्कालीन पोस्टमास्टर विकास चंद्र कुइला का कथित रूप से नाम सामने आ रहा है. वह फरार है. इस घोटाले में कम से कम 35 ग्राहकों के करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आयी है. यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है.

ग्राहक समझते रहे जमा हो रहा पैसा, पोस्टमास्टर करता रहा खेल :

इस ठगी की पोल तब खुली जब पिछले महीने (जून 2025) में नये पोस्टमास्टर विवेक आनंद ने ड्यूटी ज्वाइन की. कुछ ग्राहक पासबुक लेकर फिक्स डिपॉजिट का स्टेटस जानने आये. लेकिन, जब नवनियुक्त पोस्टमास्टर ने जांच की, तो पाया कि उनका पासबुक ही नकली है. उन खातों का कोई भी रिकॉर्ड गुवा ब्रांच में दर्ज नहीं हैं. उन्होंने लोगों को इसके प्रति सावधान किया, तो लोग एक-एक कर पासबुक लेकर पोस्टऑफिस पहुंचने लगे. सच्चाई जानकर उनके होश उड़ गये. अब तक जिन 35 ग्राहकों के नाम सामने आये हैं, उनमें कई बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर वर्ग शामिल हैं, जिनके पास बुक फर्जी हैं और उनके द्वारा जमा की गयी राशि का कोई रिकॉर्ड डाकघर में नहीं है.

इनकी राशि का हुआ गबन :

मुन्नी देवी- 2 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट,अनिल कुमार की मां के 98 हजार रुपये, ठक्कर परिवार- दयालाल, अनिल, जितेंद्र, निलेश और हरिश—पांचों भाइयों ने छह लाख रुपये जमा किये थे. इन सभी के पैसे का कोई रिकॉर्ड नहीं है. घटना को लेकर सभी सदमे में हैं.

पूर्व में भी संदेह के घेरे में रहे थे विकास चंद्र कुइला :

सूत्रों के अनुसार, विकास चंद्र कुईला पर पहले भी अनियमितता के आरोप लगे थे. उसे गुवा से स्थानांतरित कर चिरिया डाकघर भेजा गया था. लेकिन, उसने वहां योगदान नहीं दिया और फरार हो गया.

ग्राहक पूछ रहे हैं-

कहां रखें पैसा

अब ग्राहक सवाल कर रहे हैं कि अगर भारतीय डाक जैसे विश्वसनीय सरकारी संस्थान में पैसा सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई कहां रखे? नकली पासबुक कैसे छप गयी. फर्जी फिक्स डिपॉजिट रसीद बनने तक किसी को खबर कैसे नहीं लगी. इस तरह के षड्यंत्र में और कौन-कौन शामिल थे. हालांकि इस मामले में अब तक न तो विभागीय जांच शुरू हुई है, न ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. ग्राहकों की मांग है कि डाक विभाग व सरकार दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करे व उनका पैसा ब्याज समेत वापस करे.

घोटाले की पुष्टि की नए पोस्टमास्टर ने :

घोटाले की पुष्टि गुवा पोस्टमास्टर कर चुके हैं. पीड़ितों का कहना है कि यह केवल पोस्टमास्टर विकास कुईला का नहीं, बल्कि विभागीय लापरवाही का मामला हो सकता है. लगभग दो करोड़ की ठगी में और भी नाम सामने आ सकते हैं. 35 पीड़ितों की सूची में और नाम जुड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमास्टर कुईला ने साल 2021 से 2024 के बीच ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट के नाम पर फर्जी पासबुक दिये और पैसे सीधे खुद रख लिये.

क्या कहा वर्तमान पोस्टमास्टर ने

गुवा डाकघर के वर्तमान पोस्टमास्टर विवेक आनंद ने मीडिया से बातचीत में बताया उन्होंने जून 2025 में योगदान दिया. कुछ ग्राहक पासबुक लेकर आये थे. पहली ही नजर में पासबुक फर्जी लगी. जांच करने पर पाया कि उन पासबुक में दर्ज राशि का कोई रिकाॅर्ड हमारे डाकघर में नहीं है. अब तक 35 ऐसे केस आ चुके हैं. स्थानीय ग्रामीण व सामाजिक संगठन अब एकजुट होकर थाना में सामूहिक प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel