26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाने से महिला मौत

चाईबासा, नोवामुंडी, झींकपानी व मंझारी में हुईं अलग- अलग चार घटनाएं

चाईबासा.टोंटो प्रखंड के सानकुचिया गांव में एक महिला ने जहरीला फल खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान तिरसी कारवा (32) सानकुचिया निवासी रसाय कारवा की पत्नी थी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह में किसी बात को लेकर पति से तिरसी का विवाद हो गया था. पति दूसरे गांव में काम करने के लिए चला गया. दोपहर में खाना खाने के बाद तिरसी जंगल की ओर चली गयी. वहां पर जहरीला फल खा लिया और घर आकर खटिया में सो गयी. धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मुंह और नाक से झाग निकलता देख आसपास के लोगों ने उसके पति को घटना की सूचना दी. जब पति घर आया तो पत्नी को मृत पाया. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया.

नोवामुंडी : बाइक चोरी के आरोप में युवक पकड़ाया

नोवामुंडी. नोवामुंडी के कुम्हार टोली में शनिवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे घर के बाहर रखी बाइक को चोरी करने आरोप में लोगों ने एक युवक शहंशाह आलम( 20) को पकड़ा. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद नोवामुंडी थाने के हवाले कर दिया, जहां से थाना के द्वारा चालान कर चाईबासा भेज दिया गया. बताया जाता है कि आरोपी उड़िया तालाब कुमार टोली का निवासी है. जबकि उसका स्थाई पता केजीएम कॉलोनी रोड नंबर 2 पुरुलिया रोड मानगो थाना, आजाद नगर (पूर्वी सिंहभूम) का है. उसका बड़ा भाई मो शादाब खान नोवामुंडी बाजार में कपड़ा सिलाई का काम करता है.

झींकपानी : खपरैल के घर पर वज्रपात, पलंग पर बैठे दो लोग घायल

झींकपानी. झींकपानी के कुदाहातु (पंडाविला) में वज्रपात होने से घर के अंदर दो लोग जख्मी हो गये व खपरैल का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास की है. रात के समय तेज हवा के साथ बारिश के दौरान पंडाविला निवासी साधो कारोवा के घर पर वज्रपात हुआ. उस दौरान घर के अंदर पलंग पर साधो का पुत्र रामाय कारोवा (28) व उसका भांजा बलराम बिरुली बैठे हुए थे. वज्रपात से पलंग पर बैठे दोनों भाई जख्मी हो गये व घर का खपरैल व घर के अंदर रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों घायलों को रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंझारी : हाथी ने स्कूल का दरवाजा तोड़ एमडीएम का चावल खाया

चाईबासा. मंझारी प्रखंड के तोरलो मध्य विद्यालय में शनिवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. विद्यालय के चावल भंडार कक्ष को तोड़कर एमडीएम का दो बोरा चावल खा गया. विद्यालय के आइसीटी लैब व कक्ष एक का दरवाजा तोड़ दिया. वहीं हाथी ने आइसीटी लैब में रखी तीन कुर्सियों को भी तोड़ दिया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीताराम बिरुवा ने बताया कि हाथी ने करीब दो बोरा चावल खाकर इधर-उधर छींटकर बर्बाद कर दिया. कक्ष को तोड़ का क्षतिग्रस्त कर दिया है. गांव में जंगली हाथी की धमक से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel