चक्रधरपुर. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के पुरानी रांची रोड, टोकलो रोड तथा भारत भवन से इतवारी बाजार तक नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा निकाले गये छज्जों को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया. चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा तीसरे दिन चक्रधरपुर भगत सिंह चौक से अभियान का शुभारंभ किया गया. अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान काफी संख्या में चक्रधरपुर नगर परिषद के कर्मी के साथ-साथ पुलिस के जवान मौजूद थे.
अतिक्रमण हटाने में धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने का विरोध
अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर और जामा मस्जिद कमेटी की ओर से शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा गया है. इसमें अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को जामा मस्जिद को क्षति पहुंचाने का जिक्र किया गया है. मस्जिद कमेटी की ओर से लिखा गया है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर परिषद द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के जामा मस्जिद के शेड को तोड़ दिया गया. जहां तोड़ा गया, वह किसी प्रकार से अतिक्रमण क्षेत्र में नहीं आता है. क्षतिग्रस्त परिसर की मरम्मत कराने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है