21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सेल स्थानीय को नौकरी दे, वरना बड़ा आंदोलन करेंगे : दीपक बिरुवा

सारंडा. मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों व सेलकर्मियों से संवाद किया

गुवा.

सारंडा के मेघाहातुबुरु स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने श्रमिक संगठनों, ठेका मजदूरों, मानकी-मुंडाओं, ग्रामीणों और सेलकर्मियों से सीधा संवाद किया. यहां लोगों ने विस्थापन, रोजगार की कमी, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं की झड़ी लगा दी.

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सेल अगर लीज नवीकरण चाहता है, तो उसे पहले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा. विस्थापन नहीं सहेंगे. यहां खनन करना है, तो स्थानीय लोगों को सम्मान देना होगा. सेल यहां से खनिज निकालकर दूसरे शहरों का विकास कर रही है. झारखंड को प्रदूषण, बीमारी और विस्थापन दे रही है. ऐसा कब तक चलेगा.

एकतरफा दोहन नहीं

चलेगा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को झारखंड से हजारों करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है. राज्य को भी हक मिलना चाहिए. अब एकतरफा दोहन नहीं चलेगा. सेल प्रबंधन बोकारो या बाहरी जिलों से लोगों को ला रही है. यह बर्दाश्त नहीं होगा. अगर मांगें नहीं मानी गयीं, तो बड़ा जनांदोलन किया जायेगा.

‘सेल पहले लोगों को बसाये, फिर

हटाये

गुवा में रेलवे साइडिंग के नाम पर लोगों को जबरन हटाने की कोशिश पर मंत्री भड़क गये. उन्होंने कहा कि यह विस्थापन उचित नहीं है. पहले लोगों को बसाओ, फिर हटाओ. यह अन्याय है. उन्होंने कहा कि गुवा, किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के लोगों को जबरन नहीं उजाड़ा जायेगा. झारखंड में गरीबों और मजदूरों की सरकार है. उनकी हर हाल में रक्षा की जाएगी. सेल के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करें. मजदूर नेता रामा पांडेय ने कहा कि सेल गरीबों और मजदूरों का शोषण कर रही है. हेमंत सोरेन की सरकार विस्थापन किसी कीमत पर नहीं होने देगी.

लोगों की प्रमुख मांगें

1. सेल में बहाली किरीबुरु नियोजन कार्यालय के माध्यम से हो

2. ठेका व सप्लाई मजदूरों में स्थानीय व खदान प्रभावित गांवों को प्राथमिकता मिले.

3. किरीबुरु अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर हो, मुफ्त दवा मिलें

4. चतुर्थ श्रेणी में बड़ी संख्या में स्थानीयों की बहाली हो

5. सारंडा के 10 वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाये

6. बहदा गांव को सीएसआर की सूची में शामिल किया जाये

7. सेल टाउनशिप में बसे गैर-सेलकर्मियों को विस्थापित न किया जाये. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, नेता सुभाष बनर्जी, इकबाल अहमद, दीपक प्रधान, रामा पांडेय, विश्वनाथ बारा, अभिषेक सिंकु, विपिन पूर्ति, रीमु बहादूर, प्रेमनाथ गुप्ता, मोहम्मद तबारक, दुर्गा चरण तोपनो, कामरान रजा, मुखिया प्रफुल्लित गलोरिया तोपनो, लिपि मुंडा, उप मुखिया सुमन मुंडू, शमशाद आलम, मो. तबारक, जयराम गोप, पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकु व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel