24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आरक्षण में बीसी-1 को दरकिनार करने पर आक्रोश

जगन्नाथपुर के ब्लॉक स्टेडियम में मगदा गौड़ संघ की बैठक

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर में मगदा गौड़ युवा संघ की बैठक रविवार को ब्लॉक स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष सुमंत कुमार गोप ने की. बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और विशेष रूप से आरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत और गंभीर चर्चा की गयी. बैठक में जिला के पिछड़ा वर्ग (विशेषकर बीसी-1) के लोगों को जिला स्तरीय आरक्षण से वंचित किये जाने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया. यह स्थिति समाज के प्रति अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण है, जिससे कई योग्य अभ्यर्थी लगातार अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.

समाज को संगठित करने का निर्णय :

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिलास्तर पर समाज के संगठन को सशक्त किया जायेगा. इससे सामूहिक रूप से हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की जा सके. इसी क्रम में नये संगठन गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति के गठन की औपचारिक घोषणा की गयी, जो आरक्षण और सामाजिक न्याय की दिशा में समर्पित संघर्ष करेगी. तय किया गया कि 15 जुलाई को उपायुक्त को समाज की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.

ये थे उपस्थित :

बैठक में रामहरि गोप, सुदेश गोप, इशु कवल गोप, अबोल गोप, नावेद नंदन गोप, संदीप गोप, विशाल गोप, सौरव गोप, अनुप गोप, सुमन कुमार गोप, असूनर गोप, अमन गोप समेत कई युवा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel