चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के सोनामारा से कामेगाड़ा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. निर्माण में अनियमिता की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड निरीक्षण करने गांव पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सोनामारा सरना स्थल से झरझरा, रामदा टोला होते हुए कामेगाड़ा तक ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चक्रधरपुर की देख-रेख में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इसमें सड़क पर बड़ा-बड़ा गिट्टी बिछाकर एक माह से छोड़ दिया है. इससे झरझरा क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को झरझरा हाट एवं प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण काफी परेशान हैं. संवेदक ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार काम करे, नहीं तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगें. ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात श्री सामड ने सड़क का निरीक्षण किया. श्री सामड ने कहा कि अगर संवेदक द्वारा गिट्टी पर में डस्ट बिछाने का काम जल्द शुरू नहीं करता है, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा. श्री सामड ने संवेदक समय सीमा के साथ गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करे. मौके पर पूर्णचंद्र गंजू, रायमुनी गंजू, सोमवारी गंजू, मालती हेम्ब्रम, बालकृष्ण मुंडू, रुपेश महतो, सुदेश महतो, बुधनी कुई, जेमा लोहार, बागा सामड, कानुराम सोय, कैरा हेम्ब्रम, मनोज पूर्ति, दशमी कुई, विरांग हेम्ब्रम, कैरा हांसदा के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है