बंदगांव. झारखंड के फिल्मकार, साहित्यकार, कलाकार व खूंटी निवासी तपन कुमार घोष को अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. यह चयन एक होटल के सभागार में अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ झारखंड के सम्मेलन में राज्य के हर जिले से पहुंचे कला, सांस्कृतिक, साहित्य, एवं फिल्म से जुड़े कार्यकर्ताओं ने किया. इसके अलावा डॉक्टर परितोष कुमार विश्वास, सुनील कुमार सहाय, पत्रकार दीपक कुमार घोष, मदिराय नाग को उपाध्यक्ष. मार्शल बारला को महासचिव एवं प्रशांत कुमार, जीतेंद्र पांडे, डाॅ प्रवेश दुबे को संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया. गणेश लोहरा, पंकज पांडेय, अखिलेश तिवारी को संयुक्त सचिव. विक्रांत गुप्ता, बिरसा लोहरा, विश्वनाथ गंगा को सचिव एवं किशोर ठाकुर को कोषाध्यक्ष के पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा महावीर साहू, सत्यव्रत ठाकुर, लक्ष्मी कांत नारायण बड़ाइक, मदन गोस्वामी, जयराम महतो सहित 25 व्यक्ति को झारखंड राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. प्रदेश अध्यक्ष तपन कुमार घोष ने कहा कि सभी जिला समिति को भंग कर नया समिति का गठन जल्द शुरू किया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है