चक्रधरपुर. वन को जितना आदिवासी और मूलवासी जानेंगे, उसे विभाग नहीं समझ सकता है. उन्हें पता है वन से क्या लाभ है, किसे सुरक्षित रखना है. वन की रक्षा भी वन में रहने वाले लोग ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं. जीने के लिए खाना नहीं मिले, तो जी सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलेगा, तो हम नहीं जी पायेंगे. इसलिए, जीवन में पेड़-पौधों का होना कितना जरूरी है, हम सब जानते हैं. उक्त बातें विधायक सुखराम उरांव ने कही. उन्होंने चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरांगटांड़ मैदान में पोड़ाहाट वन प्रमंडल के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का दोहन करने वालों को रोकना है.
ग्रामीणों में हुआ परिसंपत्तियों का वितरण:
कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव, उपायुक्त चंदन कुमार व डीएफओ नीतीश कुमार ने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसमें पटना आंगारिया, गोपीनाथ आंगारिया, प्रधान बोदरा, ईश्वर चंद्र महतो, रामराई बोदरा, गोनो दोंगो, मारतम हेंब्रम, बुरूदा सुंडी, राउतु दोंगो, बुधनाथ पुरती को महुआ नेट, मांगन सिंह चांपिया, सिरका दिग्गी, बाबूलाल महतो, कुंवर सिंह आंगारिया, संजय कुमार सुरीन, भोलेनाथ गागराई, कैरी बारला, वीरसिंह बोदरा, हरसिंह गागराई, कैरा कामर, जरियस मुंडू, जेम्स सांडी पुरती, सोमा मुंडू, एतवा मुंडू, मानु सुंडी, केराई पुरती, राकेश सुंडी, सुखलाल गागराई को आनाज रखने का डिब्बा, रवि महतो, करम सिंह दिग्गी मौजूद थे.अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथियों ने स्कूल मैदान में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सर्वप्रथम विधायक सुखराम उरांव में अपने नाम का पौधा लगाकर उसे जीवित रखने का संकल्प लिया. इसके बाद सभी आमंत्रित अतिथियों में बारी-बारी कर फलदार और छायादार पौधे लगाये. सभी अतिथियों ने कहा कि मनुष्य जीवन में कम से कम एक पौधा लगाएं और उसे संरक्षित रखें. कार्यक्रम में मुखिया कैरी बोदरा, आरएफओ शंकर भगत, रामनंदन राम, सोंगरा सह केरा वनक्षेत्र पदाधिकारी ललन कुमार उरांव, बीडीओ कांचन मुखर्जी मौजूद थे. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान हांडीमारा व आसनतलिया स्कूली बच्चों के बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन शिक्षक सुभाष तिवारी ने की. मौके पर पूर्व मुखिया नरसिंह बोदरा, मुंडा संजय कुमार महतो, सुमित काफी संख्या में वन विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है