गुवा. डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 अंतर्गत शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की मेजबानी में क्लस्टर लेवल फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुआ क्लब के फुटबॉल मैदान में हुआ. इसमें कलस्टर लेवल के 6 डीएवी स्कूलों की टीम ने भाग लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी आदित्यपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, जमशेदपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू, डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया व डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के विद्यार्थियों ने फुटबॉल मैच खेला. अतिथियों का स्वागत डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की प्राचार्या माधवी पांडेय व शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाकर, मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया. खेल से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लिया गया. मुख्य अतिथि कमल भास्कर ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतिस्पर्धा को शुरू कराया. प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा सतत परिश्रम, अभ्यास, पढाई, त्याग, रुचि व लगन से सफलता मिलती है. खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
विजेता टीम को मिला मेडल:
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर अंडर-19 व डीएवी बुंडू अंडर-17 एवं अंडर-14 को गोल्ड मेडल मिला. अंडर -19 में डीएवी गुआ को सिल्वर, अंडर 17 में डीएवी चिरिया व अंडर 14 में डीएवी बिष्टुपुर को सिल्वर मेडल मिला. ये सभी टीमें जोनल लेबल पर खेलने जायेंगी. कार्यक्रम का मंच संचालन अवंतिका, दक्षा मिश्रा, गायत्री, रवींद्र दुबे व अजहर खान ने किया. हिंदी शिक्षक ललित कुमार बेहरा एवं रेवंत कुमार की कमेंट्री ने खिलाड़ियों व दर्शकों का मन मोह लिया. सारा अली अंसारी ने संगीत के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.आपसी सद्भाव को बढ़ाते हैं खेल : सीजीएम
मुख्य अतिथि के रूप में सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर उपस्थित रहे. श्री भास्कर ने कहा कि खेलकूद आपसी सद्भाव बढाते हैं. डीएवी गुआ की मेजबानी में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से क्लस्टर लेबल का फुटबॉल मैच का आयोजन गुवा मैदान में पहली बार हुआ है. यह गुआ प्रबंधन व स्थानीय लोगों के लिए खुशी की बात है. वहीं महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों में उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर सेल पदाधिकारी अर्णव डे, जीएम फाइनेंस अनुपम कुमार, सुमन कुमार डीजीएम माइनिंग, प्रकाश चंद्रा डीजीएम फाइनेंस, टीसी आनंद जीएम ई एंड एल सहित कई वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है