23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जीवन के अंधेरा को दूर करते हैं गुरु : मिश्र

पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनी गुरु पूर्णिमा

चाईबासा. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में शुक्रवार को दो चरणों में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, अनंतलाल विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने गुरु पूर्णिमा उत्सव पर गुरु की महिमा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है. वे सर्वश्रेष्ठ हैं. उनके ज्ञान के बिना सबकुछ अंधेरा है. उनकी महिमा को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त करना असंभव है. वे त्रिदेव के सम्मिश्रण हैं. विद्यालय के कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण के गुरु सांदीपनी के जीवन-चरित्र का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सांदीपनी के आश्रम में श्री कृष्ण और बलराम शिक्षा ग्रहण करते थे. उनकी शिक्षा पूर्ण होने के बाद गुरु को दक्षिणा स्वरूप श्रीकृष्ण ने उनके अपहृत पुत्र को लाकर दिया. शंखासुर के खोल से शंख निकला जो पांचजन्य शंख के नाम से प्रसिद्ध हुआ. सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा ने गुरु को ईश्वर से श्रेष्ठ बताया. कहा कि उनके ज्ञान के बिना बच्चों का जीवन अंधकारमय है. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु का भरपूर सम्मान करें. इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रधानाचार्य द्वारा अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया.

गुरु पूर्णिमा पर 10 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुंडी में गुरुवार को ””महर्षि वेदव्यास जंयती”” अवसर पर गुरु पूर्णिमा मनायी गयी. इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुरभि भटनागर व प्रधानाचार्या सीमा पालित ने किया. इस मौके पर मैट्रिक के 10 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र, तुलसी का पौधा व गीता देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडा व मुखिया को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि प्रेरणा समिति की अध्यक्ष सुरभि भटनागर ने कहा कि इस विद्यालय में नई व्यवस्था दिखी. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य रामस्वरूप पोद्दार ने स्वागत व सचिव चितरंजन बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel