23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ज्ञान का प्रकाश डालते हैं गुरु : राजकुमार

जगन्नाथपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव

जगन्नाथपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य सुबोध गुप्ता, विद्यालय के सचिव संग्राम सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सदस्य महेंद्र साहू ने सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया. कोषाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के जीवन में गुरु का स्थान सबसे अहम माना जाता है. उनकी दी शिक्षा से हम आगे बेहतर कार्य और अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर पाते हैं. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि बिना गुरु के आप भगवान को भी नहीं पा सकते हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का समाज में विशेष महत्व है. गुरु सर्वत्र पूजित हैं. वे किसी खास दिन के लिए नहीं होते हैं. जो हमारे मन मस्तिष्क पर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, वही गुरु हैं. माता- पिता हमारे पहले गुरु हैं. विद्यालय के आचार्य तुलसी दौराइबुरु ने भी वेदव्यास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये. उप प्रधानाचार्य सुबोध गुप्ता ने कहा कि गुरुजी शिष्यों को अच्छे संस्कारों से संस्कारित कर भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में अपना कर्तव्य करते हैं. हमें समाज में निश्चित रूप से बड़ों का आदर और सम्मान करने चाहिए. विद्यालय के भैया बहनों ने इस अवसर पर वक्तव्य, कविता, गीत आदि के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel