22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ओलावृष्टि से 300 से अधिक घरों को क्षति

अंचल कार्यालय पहुंचे 50 परिवार, प्रभावित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी

नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड में शुक्रवार की शाम 5 बजे आयी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से 300 से अधिक घरों को क्षति पहुंची है. प्रभावित लगभग 50 परिवारों ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगायी. प्रखंड की कादाजामदा पंचायत के पादापहाड़, सरबिल, जामपानी, हुतुप्सु व महुदी पंचायत के पचाई साई, उरांव टोला, दिउरी साई ,डांडिया साई ,बांग्ला डीपा, सिंगल झंडी आदि गांवों के लोगों के मकानों को क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने बताया कि एस्बेस्टस व खपरैल टूट गये हैं. अब बारिश हुई, तो घरों के सामान बर्बाद हो जायेंगे. अंचल कार्यालय के मुताबिक, पदापहाड़ क्षेत्र में लगभग 175, सरबिल में 25, कदाजामदा में 30, जामपानी में 25 व महुदी पंचायत के 50 घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. वहीं, महुदी पंचायत के उरांव टोली का एक घर में गृह प्रवेश से पूर्व एस्बेस्टस की छत क्षतिग्रस्त हो गयी. सीओ ने आवेदन करने को कहा अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी लखविंदर कुम्हार व विनय सामद ने शनिवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों को आवेदन देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel