चाईबासा.
आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के पूर्व मझगांव विधानसभा प्रत्याशी और वर्तमान मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा और मजदूर संगठन झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है. श्री कुंकल ने कहा व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़कर नया संगठन बनाने का निर्णय लिया है ताकि जनमुद्दों पर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले संघर्ष किया जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंडी आदिवासी जमीन को लूटा जा रहा है. झारखंड सरकार झारखंडियों की जमीन बचाने में विफल है. जन विरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा आंदोलन करेगा. पार्टी और संगठन से इस्तीफा देने वालों में शत्रुघ्न कुंकल, राहुल बिरुवा, रंजीत बिरुवा, एलियस बिरुवा, जीतेंद्र मुर्मू, गोनो बारी, सिंगराय कालुंडिया, जीतेंद्र गोप, मनीष तिरिया, चुइया गोप, आशीष बिरुवा, दुर्गा चरण कुंकल, पवन बिरुवा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है