24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Eid Ul Fitr 2025: चाईबासा और आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से मना ईद का त्योहार

Happy Eid Ul Fitr 2025: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. ईदगाहों और मुस्लिम बस्तियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

Happy Eid Ul Fitr 2025| चाईबासा, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोमवार सुबह ईदगाह मैदान समेत शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी. नमाजियों ने ईद की नमाज अता कर अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी. ईदगाह में सुबह 7 बजे जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ताहा हुसैन ने ईद की नमाज पढ़ायी.

गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले लगे

नमाज के बाद गिले-शिकवे भूलकर लोग एक-दूसरे से गले मिले. ईद की बधाई दी. ईद के दिन सुबह से ही चाईबासा बड़ी बाजार के मुस्लिम मुहल्लों में चहल-पहल देखी गयी. नये-नये परिधानों में मस्जिदों तथा ईदगाह मैदान में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे.

ईदगाह मैदान में पहले से ज्यादा भीड़

इस बार ईदगाह मैदान में पहले की अपेक्षा नमाजियों की भीड़ काफी अधिक रही. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अता करने के बाद लोगों ने सेवई और लच्छे का मेहमानों के साथ आनंद लिया.

Happy Eid Ul Fitr 2025 In Chaibasa West Singhbhum
चाईबासा में ईद की नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलते बच्चे. फोटो : प्रभात खबर

ईद पर बच्चों में देखा गया खासा उत्साह

ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. नये कपड़ों में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी. बच्चे भी अपनी उम्र के लोगों के साथ गले मिल रहे थे. एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे.

मस्जिद, ईदगाह में तैनात रहे सुरक्षा बल

ईद के मौके पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए मस्जिदों और ईदगाहों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों सहित चारों मस्जिदों तथा ईदगाह के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईदगाह मैदान के पास सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग तोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, सदर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें

Eid 2025: रांची में ईदगाहों के पास रोड डायवर्ट, रिम्स ओपीडी बंद, सुरक्षा में 2000 जवान तैनात

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel