चाईबासा.
चाईबासा शहर के छोटा नीमडीह मोहल्ला में साफ-सफाई के अभाव में जहां-तहां कूड़ा -कचरा का ढेर लगा है. इसके कारण नाली जाम है. हल्की बारिश होने पर जलजमाव हो जाता है. मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. समस्या से निजात के लिए मोहल्लेवासियों ने कई बार नगर परिषद कार्यालय में गुहार लगायी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. बरसात में होनेवाली भयावह स्थिति की कल्पना से आम लोग चिंतित हैं. नाली की बदबू से दिक्कत है. मोहल्लेवासियों ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पास डस्टबिन में कचरे फैल गये हैं. इस गंदगी से मलेरिया, टायफाइड व अन्य बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे कभी भी बीमारी फैल सकती है. मोहल्ले में कभी फॉगिंग नहीं की जाती है. कई बार मांग करने के बाद भी फॉगिंग नहीं होती है. समय पर नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से लोग बदबू से परेशान रहते हैं.मोहल्ले की नालियों की सफाई पर नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है. नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं. संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. कचरे की बदबू से लोग परेशान हैं. –
शांति देवी, छोटा नीमडीह
मोहल्ले में कूड़ा-कचरा होने व नालियां के जाम होने से स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसान हो सकता है. मच्छर पनप रहे हैं. इससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. –लाली मछुवा, छोटा नीमडीह
यह गुजारिश करते हैं कि जल्द आसपास की सफाई हो, ताकि प्रदूषण से मुक्ति मिले. कचरों और नालियों की बराबर साफ-सफाई अनिवार्य है. सफाई पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. –
सूरज ठाकुर, पीएलवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है