27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन जरूरी, सुरक्षा को हाइमास्ट लाइट लगाएं

:हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन जरूरी, सुरक्षा को हाइमास्ट लाइट लगाएं

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़ा प्रस्तुत किया. समीक्षा में पाया गया कि विजिबिलिटी खराब रहने से सड़कों पर सर्वाधिक दुर्घटना हो रही हैं. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को ऐसे स्थलों की पहचान करने का निर्देश दिया गया, जहां हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट की जरूरत है. इन स्थलों का मूल्यांकन सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जायेगा. जिले में हो रहे वाहन निबंधन के आंकड़े भी अगली बैठक में प्रस्तुत किये जायेंगे. मानसून पूर्व तैयारी के तहत सड़क किनारे सूखे और जर्जर पेड़ों की सूची संबंधित अंचल कार्यालय से प्राप्त कर वन विभाग को समय रहते कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ताकि बारिश के दौरान पेड़ों के गिरने से जन-धन की क्षति न हो. हिट एंड रन मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बड़ी बाजार व रुंगटा चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण जरूरी: बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने शारदा गांव के पास डायवर्सन पर रिफ्लेक्ट टेप लगाने, बड़ी बाजार तथा रुंगटा चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल की जरूरत और पूर्व में लगे हाइमास्ट लाइट की मरम्मत से संबंधित बिंदुओं पर अपने विचार रखे. इस पर रिफ्लेक्ट टेप लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल व हाइमास्ट लाइट से संबंधित एजेंसी से संपर्क कर जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में जिला के तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, सदर चाईबासा व चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगरपालिका कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण के संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel