27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुष में होंडा स्टार व महिला वर्ग में कुंवारमुंडा की टीम चैंपियन

आनंदपुर हाइस्कूल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

आनंदपुर. आनंदपुर हाइस्कूल मैदान में चल रहे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुंवारमुंडा ने टारगेट एफसी चक्रधरपुर को हराकर चैंपियन बना. रोमांचक मुकाबले में कुंवारमुंडा के टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1-0 से मात दी. दूसरी ओर पुरुष वर्ग के निर्णायक मुकाबला में होंडा स्टार ने आर्यन एफसी को 1-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. आयोजक आनंदपुर एफसी द्वारा दोनों वर्ग के विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. हाइस्कूल आनंदपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 16 और महिला वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर एनेम होरो, जयराम होरो, केशव महतो, दिलीप मरांडी, बलवीर कायम, श्याम मुर्मू, एमन जोजोवार समेत आयोजक कमेटी के सदस्य व काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

बंदगांव : डीलर एफसी को हराकर नाइन स्टार बना विजेता

बंदगांव. कराइकेला के सिरकाटांड़ मैदान में झारखंड एसोसिएशन क्लब ईचाहातु की ओर से दो दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ह्रषिकेश प्रधान उपस्थित थे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच छोटा दामुडीह डीलर एफसी एवं नाइन स्टार क्लब के बीच खेल गया. निर्धारित समय में एक गोल दागकर नाइन स्टार की टीम विजेता बनी. उपविजेता छोटा दामुडीह डीलर एफसी की टीम रही. इस मौके पर ह्रषिकेश प्रधान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हारने वाले खिलाड़ी निराश न हों, बल्कि अगले खेल में बेहतर करने का प्रयास करें. सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. समय-समय पर खिलाड़ियों को फुटबॉल व खेल सामग्री प्रदान कर आगे बढ़ाया जा रहा है. इस अवसर पर राजेश गागराई ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष सोनाराम गागराई, सचिव टापू गागराई, कोषाध्यक्ष राम बोदरा, पवित्र प्रधान, अश्विनी प्रधान समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel