चाईबासा.
मुफस्सिल थाना के अरगुंडी गांव में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अशोक जोंको (22) अरगुंडी गांव का रहने वाला है. आरोपी ने पत्नी निमांती बाहंदा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. सोनुआ थाना के देवांबीर निवासी मृतका निमांती बाहंदा के पिता विश्वनाथ बाहंदा के बयान पर 21 जून को मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.बेटी और सास के बीच हमेशा होता रहता था झगड़ा
दर्ज मामले में बताया कि डेढ़ साल पूर्व उसकी बेटी निमांती बाहंदा ने अपनी मर्जी से अरगुंडी निवासी अशोक जोंको के साथ शादी की थी. इस शादी से ससुरालवाले खुश नहीं थे. बेटी और सास के बीच हमेशा झगड़ा होते रहता था. वहीं दामाद अशोक जोंको भी अपनी मां का पक्ष लेकर बेटी से झगड़ा करता था. उन्होंने बताया कि 21 जून की सुबह करीब 6.30 बजे दामाद ने फोन कर जानकारी दी कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. जानकारी मिलते ही वह बेटी का ससुराल अरगुंडी पहुंचा, तो बेटी को जमीन पर लहूलुहान हालत में पाया. उसकी मौत हो गयी थी. शव के पास खून लगा कुल्हाड़ी रखा हुआ था.मेरी शादी से खुश नहीं थी मां
इधर, आरोपी अशोक जोंको ने पुलिस को बताया है कि निमांती बाहंदा से शादी करने पर मेरी मां खुश नहीं थी. इस कारण बहू और सास में अक्सर झगड़ा होते रहता था. बताया कि मैं पारिवारिक झगड़ा के डर से मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु चला गया. कुछ दिन बाद फोन करने पर पता चला कि पत्नी ने मेरी मां को झगड़ा कर घर से निकाल दिया है. घटना को सुनकर 19 जून को वह तमिलनाडु से वापस घर आया. पत्नी से मां के बारे में पूछताछ की, तो मुझसे झगड़ा करने लगी. मैं गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है