मनोहरपुर. मनोहरपुर-गोइलकेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गोइलकेरा थाना के पटनिया में एक गर्भवती की मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम सलोमी चेरवा है. वह गोइलकेरा के पटनिया गांव की रहने वाली थी. उसके पति का नाम मारकश चेरवा है. घटना गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार सुबह मारकश अपनी पत्नी सलोमी, एब्जिलीना व बेटी बिराज चेरवा और बहन सोनारती लुगुन के साथ पैदल पोसैता स्टेशन जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन (ओडी 14 एजी/5746) ने पैदल चल रहे पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सलोमी चेरवा (38) की मौत हो गयी, जबकि पति मारकश चेरवा, बेटी एंब्जिलीना चेरवा (5), बेटी बिराज चेरवा (2) और ननद सोनारती लुगुन (55) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. सलोमी के शव को गोइलकेरा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के चक्रधरपुर भेजते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहे कि महिला गर्भवती है. वह रुटिन चेकअप के लिए राउरकेला जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है