23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोहरपुर IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के 3 जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, मिलने पहुंचे झारखंड के डीजीपी

IED Blast : बुधवार की सुबह हुए आईडी ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है.

IED Blast : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-बाबूडेगा के बीच में बुधवार की सुबह आईडी ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया है. रांची के राज हॉस्पिटल में घायल जवानों का इलाज चल रहा है. डीजीपी अनुराग गुप्ता भी राज हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि, राज्य में नक्सली अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो घायल जवानों को दुसरी जगह ले जाया जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

नक्सलियों के खिलाफ मिली थी बड़ी सफलता

पश्चिमी सिंहभूम में बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सालियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाएं जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार बरामद किए गए थे. बरामद किये गए विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की सहायता से वहीं नष्ट कर दिया गया था. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया था. यहां भी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था.

इसे भी पढ़ें :

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात पर सरकारी नौकरीवाली भी डाल रही थीं डाका, 42 हजार से अधिक निकलीं फर्जी

…तो भाईया ने क्या बिगाड़ा? पूर्णिमा दास साहू और जयराम महतो मंईयां सम्मान योजना पर क्या बोल गये

हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel