22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : मिड डे मील में शिकायत मिली, तो कार्रवाई

पदमपुर पंचायत भवन में मुखिया ने शिक्षकों के साथ बैठक की

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की पदमपुर पंचायत के सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के साथ उन्मुखीकरण को लेकर पंचायत की मुखिया समीना गागराई ने बैठक की. बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही गयी. शिक्षक वरुण ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कोटुवां में चहारदीवारी नहीं है. शिक्षक रवि रंजन ने कहा कि स्कूल के सामने सूखा हुआ एक बड़ा सा पीपल पेड़ है. इसे हटाया जाए और स्कूल में नलकूप की व्यवस्था की जाए. शिक्षक संजीव ने कहा कि स्कूल में नए भवन और चहारदीवारी निर्माण की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल दिया जा सके. शिक्षिका मनोरमा ने कहा कि स्कूल में लगी सोलर जलमीनार खराब पड़ी है. इससे स्कूल में जलसंकट हो गयी है. स्कूल में पानी, शौचालय एवं एक शिक्षक की आवश्यकता है. सभी समस्याओं को सुनने के बाद मुखिया समीना गागराई ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए उपायुक्त को लिखित आवेदन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावक प्रत्येक माह 25 तारीख को स्कूल में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल रहेंगे. मुखिया ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्वक मिड डे मील दिया जाए. अगर जांच के दौरान मिड डे मील में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. बेहतर अंक लाकर पास होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटू गागराई, उप मुखिया हीरामनी बोदरा, रोजगार सेवक, शिक्षक राजीव रंजन, संजय महतो, मनोरमा प्रधान, मुकेश प्रधान, झरना दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel